बहुत कुछ सिखा चली है ज़िंदगी हमे
कभी हॅसा कर तो कभी रुला कर चली
कभी हसीन से ख्वाब दिखा कर
तो कभी ख्वाबों को बिखेर कर
चलाती रही है ज़िंदगी हमे
हर कदम पर यह एहसास रहा
हर मोड़ पर ख़ुसीयों का इंतेज़ार रहा
यूँ ही बहलाती फुसलती चली
जब जब सोचा हमने
अब कर लिया इसे काबू में हमने
हंस कर हाथों से फिसल कर चली
हर पल यह ख़याल रहा हमे
कैसे कैसे नाच नाचती रही हमे
कल की यादों को धुँधला करती
कल के ख्वाबों को रोशन करती
हंसते हँसाते रोते रुलाते चली
बहुत कुछ दिखा चली है ज़िंदगी हमे
कभी हॅसा कर तो कभी रुला कर चली
कभी हसीन से ख्वाब दिखा कर
तो कभी ख्वाबों को बिखेर कर
चलाती रही है ज़िंदगी हमे
हर कदम पर यह एहसास रहा
हर मोड़ पर ख़ुसीयों का इंतेज़ार रहा
यूँ ही बहलाती फुसलती चली
जब जब सोचा हमने
अब कर लिया इसे काबू में हमने
हंस कर हाथों से फिसल कर चली
हर पल यह ख़याल रहा हमे
कैसे कैसे नाच नाचती रही हमे
कल की यादों को धुँधला करती
कल के ख्वाबों को रोशन करती
हंसते हँसाते रोते रुलाते चली
बहुत कुछ दिखा चली है ज़िंदगी हमे